* आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए नकद और छह बाइक जब्त
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाँदा ग्राम के नजदीक जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे एक लाख दो हजार चार सौ रुपये नकद व 6 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। पुलिस के द्वारा सोमवार देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद से जुआरियों में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इन जुआरियों ने घने जंगल का रास्ता चुना लेकिन पुलिस वहां भी पहुंच गई। जंगल में जुए के फड़ पर पुलिस की रेड और वहां से जुआरियों की धरपकड़ की कार्रवाई समूचे जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा ने हाल ही में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। पुलिस कप्तान के निर्देश पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सोमवार 2 अक्टूबर को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक आर.आर. प्रजापति को चाँदा ग्राम के ऊपर बरुआ हार के जंगल में बहुचर्चित जुआ फड़ चलने की सूचना दी गई। जहां घने जंगल के बीचोंबीच देर रात हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर देर रात पुलिस टीम ने घने जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारकर छह जुआरियों को रंगे हाथ दबोंच लिया। जबकि धरपकड़ की इस कार्रवाई के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठा कर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पन्ना पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके जुआ फड़ एवं जुआरियों के कब्जे से एक लाख दो हजार चार सौ रुपये नकद बरामद होने की जानकारी दी है। इसके आलावा छह बाइक, ताश के पत्ते व टार्च भी जब्त की है। इस तरह पुलिस ने जुआरियों से कुल मशरूका कीमत करीब 5 लाख 12 हजार 4 सौ रूपये का जब्त होने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों में विनोद द्विवेदी पिता रामदत्त द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक -7, राजन गुप्ता पिता रुकमणि प्रसाद गुप्ता सोसायटी रोड, बल्लू कंजड पिता राम मिलन कंजड वार्ड क्रमांक- 4, महेश सोनकर पिता छोटे लाल सोनकर निवासी वार्ड क्रमांक- 2, रंजो उर्फ रंजीत सिसोदिया पिता शरीफ सिसोदिया वार्ड क्रमांक- 4 सभी निवासी देवेन्द्रनगर एवं सुरेन्द्र यादव पिता रतन सिंह यादव निवासी ग्राम मडैयन थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना शामिल हैं। पुलिस द्वारा इन आरोपियों के विरुद्ध थाना देवेन्द्रनगर में अपराध क्रमांक 329/2023 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक पन्ना ने सराहना करते पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
पुलिस से बचने के लिए जंगल में लगाते हैं दांव
उल्लेखनीय है कि, वन क्षेत्र बाहुल्य पन्ना जिले में हाल के कुछ वर्षों में अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में संचालित होने वाले जुआ फड़ पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने की अनेक ख़बरें आई हैं। बावजूद इसके जुआ फड़ के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में जुआरी घने जंगल को ही चुन रहे हैं। क्योंकि पुलिस समय-समय पर जुआरियों पर अंकुश लगाती रहती है। शहर, कस्बों के आलाव गांवों में इन पर काफी हद तक बंदिश लगी हुई है। लेकिन अब जुआरियों ने जंगल को ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, इनको लगता है कि आबादी क्षेत्र के किसी बंद स्थान में छिपकर जुआ खेलने पर पकड़े जाने का जोखिम अधिक रहता है। इसकी अपेक्षा खुले जंगल में रात के अँधेरे में पुलिस की मौजूदगी का पता आसानी से चल जाता है और छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने के लिए ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है। बता दें कि, इसी साल मार्च के महीने में होलिका दहन की रात जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ा के जंगल में जमे जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 जिलों के 23 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा था। पुलिस ने इन जुआरियों से 4 लाख 22 हजार नकदी रुपए जब्त होने का दावा किया था। जंगल में फोर व्हीलर से जुआ खेलने पहुंचे जुआरियों के 8 लग्जरी वाहन और 22 नग मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए थे। वहीं पिछले साल 2022 के मार्च महीने के अंत में जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पुरैना के जंगल से पुलिस ने 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस ने नकद 2 लाख 07 हजार रुपए जब्त किए थे।