उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथियों व नोडल अधिकारियों को किया सम्मानित

0
409
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर डाइट पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए अक्षर साथियों एवं नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

*     अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर डाइट पन्ना में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में 8 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण पन्ना के तत्वाधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समारोह स्थानीय डाइट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय (IAS) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना हरि शंकर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने की। प्राचार्य श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में साक्षरता की आवश्यकता एवं महत्ता के बारे में सारगर्भित विचार व्यक्त किए। साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में शामिल सभी विभागों से, राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा मिश्रा, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, डीपीसी पन्ना अजय कुमार गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पन्ना श्री मिश्रा एवं सहायक यंत्री अरविंद सिंह गौर ने अपने विचार व्यक्त किये।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण पन्ना के तत्वाधान में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रमाकांत खरे एवं जिला सह समन्वयक शरद श्रीवास्तव द्वारा साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सत्येंद्र सिंह एपीसी, बीआरसी पन्ना डॉ. कविता त्रिवेदी, बीएसी रवि डनायक, कुलदीप त्रिवेदी, विजय मिश्रा, विजय शर्मा, आशीष खरे, महेंद्र तिवारी, चंद्रिका पांडे, संजय खरे रक्सेहा, संजय जैन, संजय खरे कुंजवन, वैभव मिश्रा, घनश्याम सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में जिले में कार्य करने वाले अक्षर साथियों एवं नोडल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भानुप्रकाश खरे व्याख्याता डाइट द्वारा किया गया।