
नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया


नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने मंगलवार 01 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह में कलेक्टर पद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक व महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों से आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आम जनता को समय सीमा में योजनाओं का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करें। लोक सेवा गारण्टी योजना सहित तीन दिवसीय समरसता यात्रा के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री संघ प्रिय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।