रेत चोरी कर अवैध परिवहन करने के आरोप में 5 ट्रैक्टर चालकों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज़, पुलिस ने जब्त किए रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली

0
847
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़े कराए गए चोरी की रेत से लोड जब्तशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली।

*     अजयगढ़ थाना टीआई ने बताया प्रकरण की विस्तृत जांच कर ट्रैक्टर मालिकों को बनाया जाएगा आरोपी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन सहित अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों दिए गए सख्त निर्देश का असर धरातल पर दिखने लगा है। शुक्रवार 9 जून को जिले के अजयगढ़ थाना एवं कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए क्रमशः 4 व 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर उनके चालकों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस की इस वैधानिक कार्रवाई के बाद से रेत का अवैध परिवहन करने वालों में जबरदस्त हड़कंप मचा है।
रेत चोरी मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देने पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रेसनोट जारी किया है। जिसमें में बताया गया है कि, पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशनुसार रेत के अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में तंत्र को सक्रिय गया। फलस्वरूप शुक्रवार 9 जून को थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अजयगढ़ एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर रेत से भरे ट्रैक्टरों की घेराबंदी कर उन्हें जांच हेतु रोका गया। ट्रैक्टर-ट्राली से रेत परिवहन करने के संबंध में ट्रैक्टर चालकों से वैध परमिट मांगा। मौके पर ट्रैक्टर चालकों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये। प्रारंभिक जांच में रेत चोरी कर ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध परिवहन करते पाये जाने अजयगढ़ थाना पुलिस ने 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं कोतवाली थाना पुलिस ने 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। दोनों ही पुलिस थानों में सम्बंधित ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ रेत चोरी का प्रकरण कायम किया गया है।
अजयगढ़ थाना अंतर्गत चोरी की रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे ये पुलिस जवान।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अजयगढ़ थाना में जिन चार ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज हुआ है, उनमें सुरेन्द्र यादव पिता रामस्वरूप यादव 19 वर्ष ग्राम बहादुरगंज, हीरालाल यादव पिता स्वर्गीय टिड़ी यादव 50 वर्ष ग्राम नयापुरवा बड़ीरूंध, नत्थू कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा 19 वर्ष ग्राम बहादुरगंज एवं जयप्रकाश यादव पिता पजन यादव 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 माधौगंज, अजयगढ़ सभी निवासी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना शामिल हैं। पुलिस के द्वारा जब्त किए गए रेत से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को सुरक्षार्थ थाना परिसर रखा गया है। अजयगढ़ थाना टीआई हरी सिंह ठाकुर ने बताया कि दर्ज़ किये गए रेत चोरी के प्रकरणों की विस्तृत जांच उपरांत ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिकों को आरोपी बनाया जाएगा।