* कपड़ा व्यापारी ने पत्नी सहित खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या
* जिन लोगों से रुपए मिलने हैं वीडियो में उनसे कहा- मेरे बच्चों के खातिर मेरा पैसा वापिस कर देना
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी कपड़ा व्यापारी संजय सेठ और उनकी पत्नी मीनू सेठ के द्वारा शनिवार 28 जनवरी को दोपहर में खुद को गोली मारकर आत्महया करने से पहले का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में संजय एक रजिस्टर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन लोगों के नाम लिखे हैं जिनसे उन्हें रुपये मिलने थे। साथ ही उनके मोबाइल नम्बर तथा राशि का भी उल्लेख है। वीडियो में संजय कह रहे हैं कि उनकी बेटी की शादी अच्छी तरह से की जाए। बेटी की शादी पर होने वाले खर्च के लिए वे अपने और पत्नी के बैंक खातों में राशि जमा होने तथा बैंक के लॉकर गहने रखे होने की जानकारी देते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में संजय रोते हुए कहते हैं, मैं और मेरी धर्मपत्नी दोनों जा रहे हैं, नहीं जी पा रहे हैं, मेरे बच्चों मुझे माफ़ करना। कपड़ा व्यापारी के इस वीडियो को उनके ही फेसबुक अकाउंट से परिवार के किसी सदस्य ने किया साझा किया है। साझा किये गए वीडियो में संजय सेठ कह रहे हैं, आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है मेरे बच्चों के खातिर जो मेरा पैसा है उसे वापिस कर देना। इसके अलावा वीडियो में उन्होंने अपनी देनदारी का भी जिक्र किया है। बागेश्वर धाम सरकार के अनुयायी रहे संजय वीडियो में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कहते हैं गुरुजी मैं आपका चेला हूँ, माफ करना कमजोर पड़ गया हूं। गुरुदेव शक्तिशाली है, सनातन की अलख जलाते रहना। उन्होंने अपने बच्चों के लिए कहा बड़े अपने बड़े मम्मी-पापा की बात मानना। वीडियो में संजय ने सुसाइड करने के पीछे की वजह खुलकर नहीं बताई है।
MP : पन्ना में रहने वाले कपड़ा व्यापारी संजय सेठ और उनकी पत्नी मीनू सेठ ने शनिवार 28 जनवरी को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी । सुसाइड से पहले का संजय सेठ का वीडियो सामने आया है । सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में संजय क्या कह रहे हैं, आप इसे क्लिक कर देख और सुन सकते हैं । pic.twitter.com/iqCTZSzFAl
— Radar News (@RadarNews4) January 29, 2023