कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से की मां की निर्मम हत्या

0
2012

*   पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना-तमोली ग्राम की घटना

पन्ना/सलेहा।(www.radarnews.in) जिले के सलेहा थाना अंतर्गत समीपी ग्राम पटना तमोली में 28 वर्षीय युवक ने अपनी मां की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाली इस अप्रत्याशित घटना के संबंध में जिसे भी पता चला वह स्तब्ध रह गया। घटना को लेकर क्षेत्र में गम और गुस्सा व्याप्त है। प्राप्त जानकारी अनुसार संपत्ति बंटवारे को लेकर राहुल चौरसिया पिता सुरेश चौरसिया के अपनी मां के साथ गहरे मतभेद थे। इसको लेकर मां-बेटे के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी थी।
कथित तौर पर संपत्ति बंटवारे को लेकर असंतुष्ट राहुल गुरुवार 6 अक्टूबर 2022 की देर शाम एक बार फिर अपनी मां से विवाद करने लगा। देखते ही देखते वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि, राहुल ने अपना आपा खोते हुए मां कुसुम बाई 50 वर्ष के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे लहूलुहान होकर कुसुम बाई जमीन पर गिर गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। कलयुगी बेटे के इस कृत्य की सूचना पिता सुरेश चौरसिया ने रात्रि में सलेहा पहुंचकर थाना पुलिस को दी गई। सुरेश ने पुलिस को बताया मेरा पुत्र शराब पीने का आदी है, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आये दिन मारपीट करता था। गुरुवार को कथित तौर पर शराब पीने के लिए रुपए ना देने पर आक्रोशित राहुल ने अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने राहुल के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अनेक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। सलेहा थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार कर लिया गया है।