ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन, आबू रोड (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मलेन में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से पत्रकारों का एक दल आज सुबह राजस्थान के लिए रवाना हुआ। कोरोना की वैश्विक आपदा के कारण तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहे राष्ट्रीय मीडिया सम्मलेन में सम्मलित होने के लिए पन्ना के पत्रकारों में विशेष उत्साह देखा गया। ट्रेन के द्वारा करीब 24 घण्टे की यात्रा कर पत्रकारों का दल सोमवार की सुबह शांतिवन पहुंचेगा। पन्ना में ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रमुख बीके सीता बहन जी के नेतृत्व में रवाना हुए इस दल में वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी मंटू, बलराम व्यास, राजेन्द्र कुमार लोध, मनीष सारस्वत, लक्ष्मण भाई और सक्रिय नेत्री एवं सामाजसेविका श्रीमती चन्द्रप्रभा तिवारी शामिल हैं।