पन्ना | लापता वृद्ध का प्राचीन बीहर में मिला शव, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

0
1682
बीहर के अंदर पानी में किनारे की तरफ पड़े वृद्ध के शव का मुआयना करते हुए पन्ना कोतवाली थाना के पुलिस अधिकारी।

*    बीहर में ऊंची दीवार न होने के कारण घटित हुई घटना

पन्ना। (www.radarnews.in) नगर के वार्ड क्रमांक-12 में सिंचाई कॉलोनी स्थित प्राचीन बीहर में आज सुबह एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की शिनाख्त गायत्री मंदिर के समीप रहने वाले किशोर खरे 60 वर्ष के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि श्री खरे बुधवार शाम से लापता थे। इस घटना पर कोतवाली थाना पन्ना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार, किशोर खरे 3 अगस्त की शाम करीब 6 बजे पन्ना स्थित अपने घर से किसी को बिना कुछ बताए निकले थे। रात्रि 10 बजे तक उनके वापस घर न लौटने से चिंतित परिजनों के द्वारा आसपास खोजबीन शुरू की गई। लेकिन कुछ भी पता न चलने से परेशान परिजनों की ओर रात्रि में ही कोतवाली थाना पन्ना में सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल गुमइंसान का प्रकरण दर्ज किया गया। गुरुवार 4 अगस्त की सुबह गायत्री मंदिर के नजदीक स्थित प्राचीन बीहर के पानी में वृद्ध का शव उतराते हुए नजर आने से हड़कम्प मच गया।
जानकारी मिलने पर लापता वृद्ध के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शव को देख फ़फ़क-फफक कर रोने लगे। परिजनों के द्वार मृतक की पहचान किशोर खरे के रूप में की गई। वृद्ध की मौत को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि, विशालकाय-गहरी बीहर के चारों तरफ ऊंची दीवार न होने के कारण शायद अंधेरे में किशोर खरे उसके अंदर गिर गए। जिससे आईं चोटों और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को बीहर से बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के द्वारा घटना पर मर्ग कायम कर हर पहलू की बारीकी से जाँच करने की बात कही जा रही है।

शिकायत के बाद भी दीवार निर्माण की नहीं ली सुध

उल्लेखनीय है कि, बीहर के चारों तरफ ऊंची सुरक्षा दीवार न होने और आसपास अंधेरा रहने कारण पूर्व अनेक बार पशुओं के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। समीप रहने वाले युवा अधिवक्ता एवं समाजसेवी शैलेष विश्वकर्मा द्वारा बीहर में सुरक्षा दीवार के आभाव के कारण होने वाली घटनाओं की रोकथाम को लेकर सीएम हैल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए ऊंचीं दीवार का निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद तथा प्रशासन के द्वारा आमजन की सुरक्षा से जुड़े मसले पर घोर लापरवाही बरती जा जारी है। जिसका खामियाजा एक निर्दोष वृद्ध को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।