पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में हुई अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन 1 अगस्त को

0
751
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना के आवास पर आयोजित की गई पार्टी की बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी।

*   पन्ना में पैदल मार्च निकालकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई अनियमितता को लेकर कांग्रेस पार्टी 1 अगस्त को प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी इस संबंध का निर्णय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई कांग्रेस जनों की बैठक में लिया गया बैठक में उपस्थित नेताओं ने एकजुट होकर शासन प्रशासन का विरोध करने एवं हो रही ज्यादती को रोके जाने की का संकल्प लिया। गौरतलब हो कि जनपद पंचायत गुनौर में कांग्रेस पार्टी के नेता परमानंद शर्मा जो उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे उन्हें दूसरे दिन 28 जुलाई को जिला प्रशासन ने भाजपा के राम शिरोमणि मिश्रा कि याचिका एकतरफा निर्णय करते हुए लॉट के माध्यम से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित कर दिया।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी तरह से पन्ना का जिला प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर चल रहा है और पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के चुनाव में उनकी खुली मदद करते हुए अनियमितताएं की है। कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक ने कहा कि पन्ना जिले के सभी ब्लाकों से कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे पुरानी कचहरी महेंद्र भवन में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।