चयनित होने वाले खिलाड़ियों का विभिन्न खेलएकेडमी में प्रवेश के लिए करेंगे चयन
पन्ना। (www.radarnews.in) खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक खेल एवं युवा कल्याण भोपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर खिलाडियों का टैलेंट सर्च अभियान आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में बताया गया कि दिनांक 01 अगस्त से 20 अगस्त तक जिला स्तर पर खिलाड़ियों का टैलेंट सर्च अभियान चलाया जायेगा। इसमें भाग लेने के लिये ग्रामीण एवं विकासखण्ड स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर जिला स्तर पर होने वाले प्रतिभा चयन कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। चयनित खिलाड़ियों को जिला चयन समिति द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित विभिन्न खेल एकेडमी में प्रवेश के लिये चयन करेंगे। सम्पन्न हुई वीडियों कांफ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, योजना अधिकारी शिक्षा विभाग, क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, खेल विभाग से जिला प्रशिक्षक, पांचों विकासखण्ड से समन्वयक, पीटीआई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।