
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेगा “मलेरिया रथ”


जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के 85 चिन्हित ग्रामों में भ्रमण कर मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए रोकथाम एवं बचाए की सलाह देगा। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि, बुखार होने पर तुरंत मलेरिया की जांच करवाएं और समय पर उपचार करवाने हेतु जन समुदाय को सलाह दी जाएगी। मलेरिया रथ में भी जांच एवं उपचार की सुविधा होगी एवं माइकिंग के माध्यम से एक टीम मलेरिया रथ पर मलेरिया निरोधक माह जून में चिन्हित ग्रामों एवं हाट बाजार में जाकर आईईसी गतिविधियां संचालित करेगी।