पूर्व विधायक ने बोलेरो से बाइक सवारों को रौंदा

33
2403

महिला सहित चार व्‍यक्तियों को किया घायल

घायलों का इलाज कराने के बजाए मौके से भाग निकले गोरेलाल

अमानगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पन्ना। रडार न्यूज गुनौर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोरेलाल अहिरवार ने आज लापरवाहीपूर्वक बोलेरो जीप चलाते हुए लगातार दो  सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दिया गया। एक घटना में जहां उन्होंने घटारी ग्राम के समीप बाइक सवार दो लोगों को सीधी ठोकर मारी, वहीं अमानगंज के समीप एक महिला और उसके पुत्र को  जीप की ठोकर मारकर मौके से भाग निकले।

पूर्व विधायक गोरेलाल अहिरवार

पहला हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजे अमानगंज के समीपी ग्राम घटारी में हुआ। बोलेरो की ठोकर लगने से जमीन पर गिरे घायल बाइक सवार इन्द्रभान सिंह पुत्र करन सिंह ठाकुर 33 वर्ष व सुरेश पड़ रहा को इलाज हेतु अपनी जीप से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की बजाये, आरोपी वाहन चालक पूर्व विधायक मौके से ही भाग निकले। इस घटना में घायल इन्द्रभान सिंह कि शिकायत पर अमानगंज थाना पुलिस ने पूर्व विधायक गोरेलाल अहिरवार के खिलाफ अपराध क्रमांक 189/18 धारा 279,337 आईपीसी एवं धारा 184 मोटर ह्नीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। घायलों के अनुसार वे अपने गांव सिंघौरा से सथनिया जा रहे थे, तभी अमानगंज-गुनौर मार्ग पर घटारी के समीप सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें ठोकर मार दी। घायलों के अनुसार घटना के समय पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गोरेलाल अहिरवार निवासी झरकुआ वाहन चला रहे थे। घटारी में दुर्घटना केा अंजाम देकर भागे पूर्व विधायक ने अमानगंज में प्रवेश होते ही पानी की टंकी के पास अमानगंज से महेवा जा रही महिला श्रीमति मल्लू पति रमेश व उसके पुत्र नंदकिशोर को भी ठोकर मार दी। इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई व उसका पुत्र भी घायल हुआ, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिये रिफर किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इन दुर्घटनाओं को लेकर अफवाह यह भी है कि पूर्व विधायक शराब के नशे में थे। हालांकि इस बात की कहीं से पुष्टी नहीं हुई है। विधायक से जब दुर्घटनाओं को लेकर उनका पक्ष्‍ा जानने के की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों को अनुसार दुर्घटनाएं घटित करने के बाद पूर्व विधायक ने घायलों का हालचाल जानना भी उचित नहीं समझा। पूर्व विधायक के इस रवैये से लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त हैं।

33 COMMENTS

  1. Đối với người chơi mới, nơi đây mang đến chương trình khuyến mãi nạp tiền lần đầu cực kỳ hấp dẫn. 66b login Khi làm thao tác này thì hội viên sẽ nhận được một khoản thưởng tương ứng với tỷ lệ phần trăm trên số tiền nạp, thường từ 50% đến 100%. TONY12-10A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here