पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क उपचार योजना का लाभ दिलाने पन्ना में शिविर लगाकर बनाए जा रहे “आयुष्मान कार्ड”

0
636
शिविर में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाती हुई पूर्व पार्षद चंद्रप्रभा तिवारी।
पन्ना। सभी सुखी हो-सभी निरोगी हो इसी भावना को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना संचालित की जा रही है। इस महत्वकांक्षी योजना का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के मार्गदर्शन में पन्ना नगर में 20 एवं 21 फरवरी को दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन शनिवार 20 फरवरी को शिविर का आयोजन पन्ना के हृदय स्थल गांधी चौक के यादवेंद्र वार्ड क्रमांक-22 में हुआ। इस वार्ड की पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री चंद्रप्रभा तिवारी ने शिविर में सैकड़ों लोगों को उनके घर से बुलाकर योजना का लाभ दिलाया।
चंद्रप्रभा तिवारी।
इस अवसर पर श्री मती तिवारी ने समस्त नगर वासियों से अपील भी की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शिविर में पहुंचकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं। आपने कहा कि हमारे सांसद जी की मंशा है कि प्रत्येक सुपात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह कार्ड उपयोग में आ सके। पूर्व पार्षद चंद्रप्रभा तिवारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वयं का आधार कार्ड एवं परिवार की समग्र आईडी आवश्यक रूप से साथ में लेकर शिविर में आएं।