दो माह बाद बहाल हुई 20 एएनएम की सेवाएं

0
1014

पन्ना। रडार न्यूज माह मार्च 2018 में जिले की जिन 20 एएनएम की संविदा सेवाएं समाप्त की गई थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक एस विश्वनाथन के आदेश के बाद उन सभी की सेवाएं पुनः बहाल कर दी गईं। करीब दो माह बाद एएनएम की सेवा बहाली मध्यप्रदेश समस्त संविदा कर्मचारी समिति के पदाधिकारियों के विशेष प्रयासों के चलते संभव हो सकी है। इस संबंध में समिति के प्रांतीय संयोजक इजी. अजय तिवारी नेतृत्व में फिरोज खान प्रांतीय सचिव द्वारा पन्ना जिले में पद से पृथक की गई एएनएम को पुनः अपने कार्य स्थल पर ज्वाइंन कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया। बताया जाता है कि फरवरी माह से शुरू हड़ताल के दौरान ही पन्ना जिले में वर्ष 2014 से कार्यरत एएनएम को 31 मार्च 2018 को सेवा समाप्त कर पद से पृथक करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये थे। जिसमें पन्ना जिले से 20 एएनएम को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। इस संबंध में फिरोज खांन प्रांतीय सचिव द्वारा पद से पृथक हुई समस्त संविदा एएनएम को हाईकोर्ट में याचिका के माध्यम से स्टे दिलाये जाने हेतु सार्थक प्रयास किये गये. जिससे विगत माह में याचिकाकर्ताओं को स्टे प्राप्त हो गया. उक्त न्यायालयीन प्रक्रिया के उपरांत मध्यप्रदेश समस्त संविदा कर्मचारी समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक से सतत संपर्क कर 04.05.2018 को मिशन संचालक के माध्यम से पत्र जारी करवाया गया. उपरोक्त पत्र के तारतम्य में 07.05.2018 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना द्वारा पद से हटाई गई, समस्त संविदा एएनएम को पुनः अपने कार्य पर उपस्थित होने के संबंध में पत्र जारी कराया गया। उपरोक्त कार्य में सजनीश शर्मा, राजेश तिवारी, राजेश आरख, रमाकांत प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here