एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना के श्रमिक संघों ने हड़ताल को लेकर बनाई रणनीति

0
1063
बैठक को संबोधित करते हुए एमपीआरएचकेएमएस महामंत्री समर बहादुर सिंह।
पन्ना।(www.radarnews.in) केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ 10 केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने गुरुवार 26 नवंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना माझगवां के दोनों प्रमुख श्रमिक संघों द्वारा इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए गत दिवस एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की गई। श्रमिक संघ प्रमुख समर बहादुर सिंह एवं भोला प्रसाद सोनी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिवस सायंकाल 05:00 बजे साधारण पारी की समाप्ति पर एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना मझगवां के टीओ गेट के बाहर बस स्टैण्ड में दोनों श्रमिक संघों क्रमश: मध्यप्रदेश राष्ट्रीय हीरा खदान मजदूर संघ (इंटक सम्बद्ध) और पन्ना हीरा खदान मजदूर संघ (बीएमएस सम्बद्ध) के संयुक्त तत्वधान में गेट मीटिंग आयोजित की गई।
हड़ताल के संबंध आयोजित हुई बैठक में शामिल हीरा खनन परियोजना के कर्मचारीगण ।
इस बैठक में राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों एवं अखिल भारतीय एनएमडीसी कामगार संघ के एकजुट आव्हान पर केन्द्र की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी, आर्थिक नीतियों, किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार 26 नवंबर 2020 को परियोजना में आम हड़ताल का आव्हान किया गया। बैठक में पीएचकेएमएस महामंत्री भोला प्रसाद सोनी, एमपीआरएचकेएमएस महामंत्री समर बहादुर सिंह, अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं बाबूलाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में दोनों श्रमिक संघों के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों समेत करीब 200 लोग उपस्थित रहे। जिनमें परियोजना कर्मचारी, ठेका श्रमिक व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अप्रेंटिस शामिल हैं।