
* स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दी 6 लाख की आर्थिक सहायता
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) बीते दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन की सर्चिंग के दौरान अचानक हाथी के हमला करने के कारण कर्तव्य के निर्वहन के दौरान हिनौता रेन्जर बी.आर. भगत का दुखद निधन हो गया था। इस गहन दुःख और विपत्ती की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार की आर्थिक मदद के लिए अब तक कई संस्थाएं और संगठन स्वप्रेरणा से आगे आए हैं। दरअसल, रेंजर स्व. श्री भगत अपने परिवार के मुखिया होने के साथ-साथ कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे। स्व. श्री भगत अंतिम सांस तक वन और वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण मेहनत और लगन के साथ करते रहे हैं। दुखद हादसे में रेन्जर बी.आर. भगत के असामयिक निधन के कारण उनके आश्रितों को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन वृत्त छतरपुर की अपील पर वृत्त के समस्त वन क्षेत्रपालों के द्वारा के 5 लाख 55 हजार रूपए की सहयोग राशि एकत्र की गई।
