* सूरत से लौटा युवक, उसकी पत्नी और बड़ी बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए
* जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हुई, इलाज के बाद 29 स्वस्थ हुए
शादिक खान, पन्ना।(www.radarnews.in) किल कोरोना अभियान के आगाज वाले दिन पन्ना जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। सूरत से पन्ना लौटे एक परिवार के चार में से तीन सदस्यों के जांच में संक्रमित पाए जाने की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने की है। पन्ना के धाम मोहल्ला में रहने वाला यह परिवार मंगलवार 30 जून को सूरत से वापस पन्ना लौटा था। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 37 हो गई है। जिसमें 29 मरीज इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 5 पाॅजिटिव व्यक्ति जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। आज मिले तीनों संक्रमितों को भी पुराना पन्ना स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में इलाज हेतु शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इनके प्राथमिक सम्पर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन करने और जांच के लिए सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के पन्ना का धाम मोहल्ला निवासी युवक पिछले कई वर्षों से सूरत में रहकर हीरे को तराशने (कटिंग-पॉलिशिंग) का काम करता है। मंगलवार 30 जून को वह अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों को लेकर सूरत से सतना होते हुए वापस पन्ना लौटा। कोरोना के खतरे को लेकर जागरूक यह परिवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर न जाकर सबसे पहले जिला चिकित्सालय पहुंचा लेकिन वहाँ काफी देर तक रुकने के बाद भी इनकी स्क्रीनिंग नहीं हो सकी। इस स्थिति में ये लोग अपने बैग और अन्य सामान रखने के लिए घर आ गए। हालाँकि इस दौरान इन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों से यथासंभव सुरक्षित दूरी बनाए रखी। मंगलवार की सुबह 9 बजे पुनः यह दम्पत्ति अपनी दोनों बेटियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचा जहाँ स्क्रीनिंग पश्चात पूरे परिवार को पुराना पन्ना स्थित छात्रावास में क्वारंटीन किया गया। संदेह के आधार पर इनके सैम्पल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए।
