ठेकेदार के घर से नकदी, गहने और लाइसेंसी राइफल समेत 15 लाख की चोरी

0
763
पन्ना जिले के देवरीगढ़ी ग्राम के बीचोंबीच स्थित ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह यादव का मकान जिसे बीती रात अज्ञात शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया।

*    अज्ञात शातिर चोरों ने कमरों के ताले काटकर बड़ी वारदात को दिया अंजाम

*    गोदरेज़ अलमारी से समेट ले गए नकदी-गहने, तीन सूटकेश और पेटी भी ले उड़े

पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में सक्रिय शातिर चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पन्ना पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमलोगों में न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है बल्कि नागरिकों में अपनी जानमाल को लेकर असुरक्षा की भावना भी लगातार बढ़ रही है। आज जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत देवरीगढ़ी ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात शातिर चोर देर रात ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह यादव के घर के ताले चटकाकर सोने-चांदी के गहने, नकदी ढाई लाख रूपये और उनकी लाइसेंसी 315 बोर की राइफल समेत लगभग 15 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। घटना के समय यादव परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोरी की सनसनीख़ेज वारदात की पता चलने के बाद से ही ग्राम देवरीगढ़ी समेत आसपास के इलाके में जबरदस्त हड़कंप मचा है। समाचार लिखे जाने तक देवेन्द्रनगर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही में जुटी थी।
शनिवार 5 अप्रैल को ठेकेदार (संविदाकार) जीतेन्द्र सिंह यादव के परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद रात्रि में करीब 1 बजे तक अपने-अपने कमरों में जाकर सो गए। देर रात लगभग 2.30 बजे जीतेन्द्र के छोटे भाई अर्जेंन्द्र सिंह यादव जब अचानक वॉशरूम जाने के लिए उठे तो घर के दरवाजे खुले देख दंग रह गए। उन्होंने आवाज लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और फिर अंदर के कमरों में जाकर देखा तो उनके ताले टूटे मिले। ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि कमरे के अंदर रखी गोदरेज अलमारी से उनकी पत्नी और माँ के सोने-चांदी के गहने, नकदी लगभग ढाई लाख रुपए, 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक कीमती 2 लाख रुपए गायब थे। दूसरे कमरे में रखे 3 सूटकेश और एक पेटी भी गायब थी। जिसमें उनकी चाची के आभूषण रखे हुए थे। अज्ञात चोर महज एक से डेढ़ घंटे के अंदर बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल रहे लेकिन घर के अंदर गहरी नींद में सो रहे यादव परिवार के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
ठेकेदार के मकान के दो कमरों के ताले काटकर अज्ञात शातिर चोर गोदरेज अलमारी के अंदर रखे गहने-नकदी रुपए और तीन सूटकेश चुरा ले गए।
चोरी की घटना का पता चलने पर रात्रि में ही पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस चौकी ककरहटी एवं देवेन्द्रनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। तड़के सवा तीन बजे के आसपास पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली। आसपास का निरीक्षण करने पर ठेकेदार के घर के पीछे कुछ दूरी पर खेतों में पुलिस को तीनों सूटकेश खाली पड़े मिले। ठेकेदार जीतेन्द्र सिंह के अनुसार अज्ञात चोर उनके घर से 7 तोला सोने के आभूषण, 1 किलोग्राम चांदी, ढाई लाख रुपए नकद और लाइसेंसी बंदूक समेत लगभग 15 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। चोरी की यह वारदात समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनीं है। पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान से अज्ञात शातिर चोरों का सुराग लगाकर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और चोरी गए मशरूका को बरामद करने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि चोरी की घटना के संबंध में पन्ना एसडीओपी एसपी सिंह बघेल से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।