फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित

0
407

पन्ना। रडार न्यूज पन्ना जिले के थाना अजयगढ़ में दर्ज आपराधिक प्रकरण में आरोपी कासिम पिता कल्लू खां 52 साल निवासी भापतपुर कुर्मियान थाना अजयगढ़, राजू उर्फ मोहम्मद रमजान पिता हेदर अली 35 साल निवासी हुसैन नगर आधारताल सुभाष वार्ड जबलपुर एवं मुस्ताक अहमद पिता अब्दुल जब्बार  39 साल निवासी मदार वल्ला स्लाटर हाउस शास्त्री वार्ड जबलपुर लम्बे समय से फरार चल रहे हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने इन फरार आरोपियों की पतारसी-गिरफ्तारी के लिए विष्वसनीय स्पष्ट सूचना देने वाले व्यक्ति या पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को कुल 3-3 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here