एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है यूटुब पर इस लडकी का डाॅस

0
741

नई दिल्ली।एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है यह वीडियो स्रुजाना नाम की एक लड़की ने कमली कमली पर जबरदस्त डांस किया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने डांस किया था. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से ऊपर लोगों ने देखा है. आज इंटरनेट के जरिए लोग अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन पूरी दुनिया के सामने कर रहे हैं. आपकी प्रतिभा मे कितना दम हैं वह इंटरनेट जरिए ही आपको पता चल जाता है. अगर इंटरनेट यूजर्स को आपकी प्रतिभा पसंद आती है, तो उसे वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता. यही वजह है कि आए दिन हमें इंटरनेट पर नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ.

इस वीडियो में स्रुजाना दोड्डामने नाम की एक लड़की ने फिल्म धूम 3 के एक गाने श्कमलीश् पर जबरदस्त डांस किया है. बता दें, फिल्म में इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने डांस किया था. लेकिन स्रुजाना ने श्कमलीश् पर ऐसा डांस किया है जिसने कैटरीना को जोरदार टक्कर दी है. हालांकि वीडियो में स्रुजाना के बारे में कोई डिटेल नहीं दिया गया है कि यह कौन है और कहां कि है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस वीडियो अब तक एक करोड़ से ऊपर लोगों ने देखा है और इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here