राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2018 में मनदीप कौर ने दिलाया स्वर्ण-पदक

0
514
मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी मनदीप कौर ने कर्नाटक के देवागरी में आयोजित 23वीं सीबीएसई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण-पदक।

* 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में अर्जित किया स्वर्ण-पदक

भोपाल। रडार न्यूज कर्नाटक के देवागरी में आयोजित 23वीं सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी मनदीप कौर ने स्वर्ण-पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने मनदीप कौर को इस जीत के लिये बधाई दी है। मनदीप कौर ने यह पदक चैम्पियनशिप की अंडर-19 बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में अर्जित किया है। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) भोपाल की मनदीप कौर ने 5:22:45 में 1500 मीटर दौड़ पूरी कर स्वर्ण-पदक अपने नाम किया है। मनदीप कौर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस.के. प्रसाद एवं सहायक प्रशिक्षक अनुपमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।