आजीविका रथ रवाना, कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

0
525
पन्ना, आजीविका रथ को हरी झंडी दिखाते कलेक्टर पन्ना

पन्ना। रडार न्यूज  ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 5 मई को आजीविका एवं कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित आजीविका एवं कौषल दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से दो आजीविका रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पन्ना विकासखण्ड के सभी ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को ग्रामीण आजीविका मिशन के उद्देश्यों एवं संचालित गतिविधियों के संबंध में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को उपयोगी आजीविका एवं कौशल आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर निर्धनता कम करना है. ताकि गरीबों की मजबूत बुनियादी संस्थाओं के माध्यम से उनकी आजीविका को स्थाई आधार को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही आजीविका रथ जिले के अन्य विकासखण्डों में भी भ्रमण कर प्रचार-प्रसार का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here