भाजपा के मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न
यात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
पन्ना। रडार न्यूज़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का बुधवार 25 जुलाई को पन्ना जिले में आगमन हो रहा है, इसे दृष्टिगत रखते हुए गत दिवस भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग के द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया, आई.टी. सेल एवं कार्यालय मंत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई । जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर अग्रवाल व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर बृजेन्द्र गर्ग ने कहा कि समाचार लेखन एक कला है, हम सभी को पार्टी की नीतियों-कार्यक्रमों, सरकार की योजनाओं और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सकारात्मक समाचार निरंतर जारी करना चाहिए इसका सीधा असर समाचार पढ़ने वाले लोगों की मानसिकता पर पड़ता है। हमें समाज को दिशा देने वाले समाचार लिखने का प्रयास करना चाहिए । सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हम सब मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को अपडेट रहना चाहिए। इसके लिए सुबह से समाचार पत्रों व सोशल मीडिया की खबरों को प्रमुखता से पढ़ना चाहिए। हम अपडेट रहेंगे तभी तो पार्टी की जानकारियों को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक सही तरीके से पहुंचा पायें।
प्रशिक्षण के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी एडव्होकेट ने कहा कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का है, इसके माध्यम से तेजी से लोगों तक ख़बरें पहुंचती है। सोशल मीडिया पर बढ़ती फेक सामग्री अथवा खबरों को देखते हुए यह जरुरी हो गया है कि हम खबर की सत्यता की जांच करने के पश्चात् ही उसे आगे बढ़ाएं। साथ ही सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए । इस अवसर पर पन्ना के जिला मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने मंडलो एवं मोर्चा संगठनों के मीडिया प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को हर समय अपडेट रहना चाहिऐ साथ ही विषय की रहना चाहिऐ। तभी हम किसी प्रश्न पर या विमर्श में सही तरीके से अपनी बात को रख पायेंगे। सही समय पर सटीक उत्तर देना ही हमारी कुशलता है। श्री तिवारी ने कहा कि हम सब को जन आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिऐ एक टीम के रूप में काम करना है। साथ ही इस यात्रा का व सरकार की जनकल्याणकारी योजनााओं का प्रचार-प्रसार भी करना है ।
प्रशिक्षण उपरान्त जन आर्शीवाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई । बैठक को संबोधित करतें हुऐ भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने बताया कि जनआर्शीवाद यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 25 जुलाई 2018 को सिमरिया, मोहन्द्र, पवई, अमानगंज, गुनौर होते हुऐ पन्ना आरहे है। हम सब कार्यकर्तााओं को इस यात्रा को सफल बनाना है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को सभा में आने का आग्रह कर आमंत्रण देना है। आप लोगों को जो भी दायित्व सौंपे गए उनका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बेहतर तरीके निर्वाहन करने का प्रयास करें। बैठक को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने भी संबोधित किया । बैठक का संचालन राम करण दिवेदी एवं आभार प्रदर्शन चंचल जैन द्वारा किया गया।