57 करोड़ रुपए किसान के खाते में- शिवराज

0
508

भोपाल। किसान सम्मान यात्रा बालाघाट के समापन पर किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां से किसान समृद्धि योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने ई-बैकिंग के जरिए बालाघाट के 70 हजार किसानों के बैंक खातों में 57 करोड़ 87 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। सीएम ने कहा कि किसानों ने बालाघाट को धान का कटोरा बना दिया है। उन्होंने कहा कि हमनें किसानों को बिना ब्याज का कर्ज दिया, कोई तूफान हमारा रास्ता नहीं रोक सकता। भाजपा सरकार ही किसानों को संकट से पार लगाएगी। किसानों के लिए ऋण समाधान योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें मैं कम दामों पर बिकने नहीं दूंगा। किसानों को कभी बर्बाद नहीं होने दूंगा। प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। हमें खेती को फायदे का धंधा बनाना है। वारासिवनी आज इस समारोह से इतिहास रचने जा रहा है।
332 करोड़ किसान समृद्धि योजना में देंगे
200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने वाले किसानों के खाते में 332 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराए जाएंगे। किसानों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। प्रदेश में किसानों को खुशहाल करने के काम में सरकार जुटी रहेगी।
मिलेगी पूरी कीमत
शिवराज ने कहा कि किसान समृद्धि योजना का पैसा केवल बालाघाट के किसानों के खाते में नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के सभी पात्र किसानों के खाते में यह पैसा पहुंचाया जा रहा है। मेरे किसान भाइयों अपने उत्पादों के कम कीमत पर बिकने पर परेशान मत होना। तुम्हारे पसीने की पूरी कीमत तुम्हें मिलेगी।
किसानों को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
सीएम ने यह भी एलान किया कि किसान की फसल खराब होगी तो 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से उसे राहत दी जाएगी और फसल बीमा का भी लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा किसान बेटे-बेटी अगर खेती से संबन्धित कोई उद्यम शुरू करना चाहते हो तो युवा कृषक उद्यमी योजना में 10 लाख से 2 करोड़ रुपये तक ऋण दिया जायेगा और लोन की गारंटी भी प्रदेश सरकार लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here